संदेश

अप्रैल, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

@khetlawasnews आज के दुर्लभ दर्शन श्री गोगाजी मन्दिर खेतलावास लोक देवता गोगाजी के पर्व गोगा नवमी को हर वर्ष विशाल मेला लगता जहाँ आस पास के गाँव के लोग भी आते है ............. खेतलावास स्थित गोगाजी मन्दिर में दर्शन कर भोग लगाकर खुशहाली की कामना करते हैं .................. भक्तो और हम सभी की आस्था का मन्दिर खेतलावास में हर वर्ष गोगा नवमी को जो दर्शन कर पूजा आदि करने से हमारी बारह महीने सांप और ज़हरिले जानवरो से हमारी रक्षा करते है जय गोगाजी री लोक देवता गोगाजी की जय हो @khetlawas news खेतलावास न्यूज नेटवर्क अगर आपको खेतलावास की तमाम बड़ी खबरें, जानकारियां, उपडेट्स सीधे अपने व्हाट्सएप्प पर प्राप्त करना चाहते हो तो अभी इस नम्बर पर अपना परिचय देकर साथ जुङे। 👇🏻 9664340304 ईस पोस्ट को अपनें गाँव के सभी बन्धुओ तक जरूर पहुंचाए

चित्र
@khetlawasnews आज के दुर्लभ दर्शन श्री गोगाजी मन्दिर खेतलावास लोक देवता गोगाजी के पर्व गोगा नवमी को हर वर्ष विशाल मेला लगता जहाँ आस पास के गाँव के लोग भी आते है   .............  खेतलावास स्थित गोगाजी मन्दिर में दर्शन कर भोग लगाकर खुशहाली की कामना करते हैं .................. भक्तो और हम सभी की आस्था का मन्दिर खेतलावास में हर वर्ष गोगा नवमी को जो दर्शन कर पूजा आदि करने से हमारी बारह महीने सांप और ज़हरिले जानवरो से हमारी रक्षा करते है जय गोगाजी री         लोक देवता गोगाजी की जय हो @khetlawas news खेतलावास न्यूज नेटवर्क अगर आपको खेतलावास की तमाम बड़ी खबरें, जानकारियां, उपडेट्स सीधे अपने व्हाट्सएप्प पर प्राप्त करना चाहते हो तो अभी इस नम्बर पर अपना परिचय देकर साथ जुङे। 👇🏻 9664340304 ईस पोस्ट को अपनें गाँव के सभी बन्धुओ तक जरूर पहुंचाए

Khetlawas news आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतलावास

चित्र
@khetlawas news आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतलावास की सुन्दर तस्वीर 

BREAKING news आँजणा समाज भिनमाल एतिहासिक फैसला

चित्र
#BREAKING_NEWS 🙏🏽🙏🏽आज आंजना कलबी समाज भवन भीनमाल में समाज की पाचो पट्टियों के पंचों की ऐतिहासिक बैठक हुई जिसमें मृत्यु भोज एवं अफीम के नशे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जय राजेश्वर 🙏🏽🙏🏽 नमस्कार दोस्तों आज कि ये खबर पढ़कर बहुत ही अच्छा लगा कि हमारा समाज कुरितियां को समाप्त करने के लिए अग्रसर हो गया है। आज अपना समाज पुराने रिति-रिवाज(कुरितियां) को पहचान कर एक न‌ऐ उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रहा है, अपने अपने परिवार के सदस्यों से भी अनुरोध है कि हम भी समाज के इस काम का (फैसले) का स्वागत करें। मैं समाज के इस काम या फैसले से बहुत ही खुश हुं।   धन्यवाद्।