संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खेतलावास का परिचय / khetlawas panchayat

चित्र
चलो आज परिचय करवाता हूँ मेंरे गाँव खेतलावास का जालौर जिले के सायला तहसील की ग्राम पंचायत खेतलावास मेरा गाँव हैं 1, पहले जानतें हैं धार्मिक मन्दिरों के बारें मै 1. गाँव का सबसे बड़ा मन्दिर हैं श्री हलदेश्वर महादेव जी मन्दिर गाँव के बीचो-बीच बना हुआ हैं पुरा मन्दिर का निर्माण मकराणी पत्थर से किया हुआ है मन्दिर में बहुत बङा भवन भी हैं __________________________________________________    2, श्री हलदेश्वर महादेव जी मन्दिर के पास में ही श्री हनुमान जी का मन्दिर है यह भी मन्दिर मकराणी पत्थर से बना हुआ है  _______________________________________________ 3, श्री गोगाजी मन्दिर  गाँव से डेढ़ किलोमिटर दूर गोगाजी नाडा में स्थित है  जहाँ पर हर अजवाली 9 को मेला लगता है सबसे बड़ा मेला आशीवन के नवमी नवरात्रि को लगता है जहाँ दुर दराज के भक्त धोक देने को आते हैं गोगाजी महाराज साल भर भक्त की जहरीले साफ से रक्षा करतें है मेले में कोई हाट या दुकान नहीं लगा सकता है बुजुर्ग कहतें हैं कि पुराने जमाने में मेले में लगीं दुकानों के सामान का सांप बन गएँ थे उसके बाद लगाना बन्द कर दी
देवी जी पटेल  Er. JagadisAanjana |  July 31, 2015 |   वर्तमान में जालोर में हुई भिसन तबाही ने पुरे जीले को झंझोड़ कर रख दिया, हर तरफ कोहराम मचा हुआ है, 26 जुलाई से शुरु हुई वर्षा ने देखते ही देखते एसा जल सेलाब लाया की जिले के कही गाँव पानी में डूब गये | प्राकर्तिक विपदा को हम टाल नहीं सकते लेकिन देवी जी जैसे सांसद अगर आपके जिले की कमान संभाले है तो किसी भी बड़ी विपदा से आप निपट सकते है | जालोर, सिरोही के सांसद देव जी भाई पटेल का अंदाज़ निराले ही नहीं दयामयी भी है, विकट समय में इन्होने सिर्फ दफ्तर में बेठ कर आदेश देने के बजाये खुद राहत एवं बचाव कार्यो का बेडा उठाया | कभी मोटरसाइकिल तो कभी नाव, कही पेदल तो कही गाडी, अपने आराम और स्वंय की सुरक्षा को भूल अपने झीले के ग्राम वासियों के दुःख को अपना दुःख मानकर, इस गंभीर समय में एक नेता नहीं बल्कि एक नायक की भूमिका निभाई कभी किसी को सहारा तो कभी किसी को खाने खिलाते नज़र आये, कभी दिलासे देते हुए तो कभी हिम्मत बांधते नज़र आये जीले के वर्तमान सांसद | सांसद देवजी पटेल ने लगातार जिले के बाढ़ प्रभावित क्षैत्रों का दौरा किया, र

श्री श्री राजेश्वर भगवान रा गुण, जें सतमन गाया । दुःख संकट दुरा होवे, पल पल मन सुख पाया ।।

चित्र
श्री श्री राजेश्वर भगवान  रा गुण, जें सतमन गाया । दुःख संकट दुरा होवे, पल पल मन सुख पाया ।।