खेतलावास का परिचय / khetlawas panchayat
चलो आज परिचय करवाता हूँ मेंरे गाँव खेतलावास का जालौर जिले के सायला तहसील की ग्राम पंचायत खेतलावास मेरा गाँव हैं 1, पहले जानतें हैं धार्मिक मन्दिरों के बारें मै 1. गाँव का सबसे बड़ा मन्दिर हैं श्री हलदेश्वर महादेव जी मन्दिर गाँव के बीचो-बीच बना हुआ हैं पुरा मन्दिर का निर्माण मकराणी पत्थर से किया हुआ है मन्दिर में बहुत बङा भवन भी हैं __________________________________________________ 2, श्री हलदेश्वर महादेव जी मन्दिर के पास में ही श्री हनुमान जी का मन्दिर है यह भी मन्दिर मकराणी पत्थर से बना हुआ है _______________________________________________ 3, श्री गोगाजी मन्दिर गाँव से डेढ़ किलोमिटर दूर गोगाजी नाडा में स्थित है जहाँ पर हर अजवाली 9 को मेला लगता है सबसे बड़ा मेला आशीवन के नवमी नवरात्रि को लगता है जहाँ दुर दराज के भक्त धोक देने को आते हैं गोगाजी महाराज साल भर भक्त की जहरीले साफ से रक्षा करतें है मेले में कोई हाट या दुकान नहीं लगा सकता है बुजुर्ग कहतें हैं कि पुराने जमाने में मेले में लगीं दुकानों के सामान का सांप बन गएँ थे उसके बाद लगाना बन्द कर दी