खेतलावास का परिचय / khetlawas panchayat


चलो आज परिचय करवाता हूँ मेंरे गाँव खेतलावास का

जालौर जिले के सायला तहसील की ग्राम पंचायत खेतलावास मेरा गाँव हैं
1, पहले जानतें हैं धार्मिक मन्दिरों के बारें मै
1. गाँव का सबसे बड़ा मन्दिर हैं श्री हलदेश्वर महादेव जी मन्दिर गाँव के बीचो-बीच बना हुआ हैं पुरा मन्दिर का निर्माण मकराणी पत्थर से किया हुआ है मन्दिर में बहुत बङा भवन भी हैं

__________________________________________________
   2,
श्री हलदेश्वर महादेव जी मन्दिर के पास में ही श्री हनुमान जी का मन्दिर है यह भी मन्दिर मकराणी पत्थर से बना हुआ है 

_______________________________________________
3, श्री गोगाजी मन्दिर 
गाँव से डेढ़ किलोमिटर दूर गोगाजी नाडा में स्थित है 
जहाँ पर हर अजवाली 9 को मेला लगता है सबसे बड़ा मेला आशीवन के नवमी नवरात्रि को लगता है जहाँ दुर दराज के भक्त धोक देने को आते हैं गोगाजी महाराज साल भर भक्त की जहरीले साफ से रक्षा करतें है मेले में कोई हाट या दुकान नहीं लगा सकता है बुजुर्ग कहतें हैं कि पुराने जमाने में मेले में लगीं दुकानों के सामान का सांप बन गएँ थे उसके बाद लगाना बन्द कर दी 


______________________________________________
4, श्री राजेश्वर भगवान मन्दिर 
जो श्री गोगाजी महाराज के मन्दिर के बाजू में ही हैं यह मन्दिर आँजणा कलबी समाज के आराध्य देव का हैं ईस मन्दिर का निर्माण भी आँजणा कलबी समाज द्वार किया गया है 
साल एक मेला भी लगता है वैशाख सुदी 4 को जहाँ हजारों श्रद्धालु आते हैं 

_________________________________________
 5,श्री खेतलाजी मन्दिर 
6, श्री मोमाजी मन्दिर 
7,श्री  सवाजी मन्दिर 
और 
__________________________________________
गाँव में बङी गैशाला भी हैं जो 
श्री गोगाजी गौशाला सेवा संस्थान के नाम रजिस्टर हैं 
गौशाला को सम्पुर्ण गाँव वासियो ने मिलकर बनया था 
जहाँ पर तकरीबन 300 सौ गायों की सेवा की जाती हैं जिसनें पुरा सहयोग गाँव वासियो का रहता है 
यह भी श्री गोगाजी मन्दिर के पास स्थित है 
________________________________________________
गाँव मैं 5 सरकारी स्कुल भी हैं 
1 , कक्षा 12 तक बङा स्कूल गाँव में श्री हलदेशवर महादेव जी मन्दिर के पास हैं 
2, बालिका विधायक हैं जो कक्षा 5 तक हैं वो गाँव में ही स्थित है
3, हाजाराम सरपंच की ढाणी 
4, ककाङी नाडी 
5, अजार नाडी
___________________________________________
गाँव के मुख्य चौराहे पर अटल सेवा केन्द्र स्थित है 

✍ जगदीश आँजणा खेतलावास 
8291166632





टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुरू श्री श्री 1008 राजेश्वर भगवान का परचा व इतिहास

श्री राजेश्वर भगवान का जीवन परिचय

श्री राजेश्वर भगवान की 76 वी पुण्यतिथि