अंग दान की घोषणा के बाद, महादान की मुहिम को देश भर में जन जन तक पहुचाएगे सर भैरारामजी चौधरी
सर भैराराम चौधरी (सैनिक)ने अंग दान की घोषणा कर महादान मुहिम को देश भर में जन जन तक पहुचाने के लिए अखिल भारतीय आँजणा (पटेल)युवा महासंगठन करेगा प्रयास
अखिल भारतीय आँजणा(पटेल) युवा महासंगठन द्वारा गुरु संत राजाराम महाराज के बताए हुए मार्ग राष्ट्र व समाज उत्थान को लेकर देश भर में कार्य कर रहा है युवा संगठन की देश भर में मुहिम रक्तदान, चिकित्सा सहायता शिविर, खेल,शिंक्षा, नशामुक्ति, पर्यावरण, रोजगार, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, भूर्ण हत्या रोको, कौशल,बाल विवाह रोकथाम समेत मानवता को लेकर कार्य पर शिविर, रैली, संगोष्ठी, पेम्पलेट, मीडिया, अन्य कार्यक्रम आयोजित कर जन जन तक कार्यो से भावी पीढ़ी को संचेत के साथ मनोबल बढ़ाया जा रहा है, युवा महासंगठन के संस्थापक संत श्री किशनाराम जी महाराज द्वारा युवाओ को आगे लाने व सँस्कार ,संस्कर्ति, धार्मिक श्रद्धा के साथ मानवता की मुहिम 2006 में शुरू की गई , प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी ,धुंधाड़ा ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री सर भैराराम चौधरी (सैनिक) 18 साल देश की रक्षा कर , राष्ट्र सेवा मानव सेवा को सर्वोपरि भावना रखते हुए उन्होंने अंग दान की घोषणा सार्वजनिक कर, अंगदान महादान की मुहिम को युवा संगठन के माध्यम से देश के हजारो युवाओ को इस मुहिम से जोड़कर राष्ट्र उत्थान व गुरु के मानवता कार्य को आगे की ओर बढाएंगे!
सर भेराराम चौधरी(सैनिक) बताया कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है इससे पूर्व 12 बार रक्त दान, ओर आज पूर्व घोषणा की गई अंगदान को युवा संगठन के माध्यम से सार्वजनिक घोषणा कर मरणोपरांत शरीर के जीवित अंग जो कई जरूरत मदो को एक नई जिंदगी मिले और खुशियो के साथ आगे की जिंदगी उन्हें एक नई खुशियो का अहसास हो, हर व्यक्ति को युवा संगठन की अंगदान महादान मुहिम से जुड़कर आगे आने की जरूरत है!
राष्ट्रीय महामंत्री सर भैराराम चौधरी अंगदान की घोषणा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोहनलाल आँजणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, भीयाराम पटेल, समाज सेवी वित्त कमेटी अध्यक्ष त्रीलोक पटेल, जिला अध्यक्ष पाली नारायण पटेल, राष्ट्रीय सदस्य राजेन्द्र पटेल एडवोकेट, जोधपुर युवा अध्यक्ष आईदानराम चोधरी, जालोर अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी, सिरोही अध्यक्ष नारायण चौधरी, चितौड़गढ़ अध्यक्ष करणसिंह आँजणा, केवलराम पटेल, ओमप्रकाश, श्रवण, रमेश, मुकेश, महादान पर खुशी व्यक्त कर मुहिम को आगे बढ़ाने की ली शपथ!
जय श्री राजेश्वर भगवान
जवाब देंहटाएं